Avchetan man ki shakti | Power of Subconscious mind
Avchetan man ki shakti
आज मैं आपसे एक सवाल पूछता हूँ –
मान लो आपको एक नदी को पार करना है तो आप इसे कैसे करोगे.
आपके दिमाग(Brain) में जो सबसे पहली चीज आएगी वो है नाव – जी हाँ एक छोटी सी नाव के सहारे नदी को पार किया जा सकता है लेकिन
अगर मैं आपसे कहूँ की आपको एक समुंदर को पार करना है तो आपके दिमाग में क्या आएगा ?
एक बड़ी सी शिप – क्यूंकि समन्दर को पार करने के लिए एक बड़ी शिप की ही जरूरत होगी.
कहने का मतलब ये की जैसी आपकी सोच(thinking) होती है वैसा हीsolution आपका दिमाग आपको देता है. अगर आप ख़ुद के सामने एक छोटी प्रॉब्लम(Problem) रखते हैं तो आपका दिमाग आपको छोटाsolution देगा और अगर आप एक बड़ी प्रॉब्लम के सामने खड़े हैं तो आपका दिमाग आपको एक बड़ा solution देगा.
The power of positive thinking (Avchetan man ki shakti/power ofsubconscious mind)
No comments:
Post a Comment