Motivational books पढ़ने का कोई फायेदा नहीं अगर
Motivational books for all
मुझे रोज सुबह पांच बजे उठना है और gym जाना है यां पढाई करनी है, अलार्म लगा दिया जाता है और एक नहीं दो दो अलार्म लगा दिए जाते हैं. फिर जब पहला अलार्म बजता है तो मन कहता है की थोड़ी देर और सो लेते हैं अभी दूसरा बजेगा तो उठूँगा, फिर जब दूसरा अलार्म बजता है तो मन कहता है की बस 10 मिनट और सो लेता हूँ और ऐसे करते करते कब 7 बज जाते हैं आपको पता ही नहीं चलता. अगले दिन फिर यहीं कहानी और ऐसे करते करते हफ्ते महीने और साल बीत जाते हैं पर न तो आपका gym शुरू होता है न ही आपकी पढाई शुरू होती है.
कभी सोचा है आपने ऐसा करते करते आपने अपनी लाइफ का कितना सारा टाइम खराब कर दिया. वो टाइम जो कुछ करने का था आपने केवल अपने मन को ख़ुश करने के लिए सोते सोते वेस्ट कर दिया.
No comments:
Post a Comment