Be Practical तभी success हासिल होगी
Be Practical –
क्या आपने कभी गौर किया है की लम्बी Race के खेल में कौन सा खिलाड़ी जीतता है. ये वो नहीं होता जो Race में शुरुयात से ही बहुत तेज दौड़ता है, बल्कि ये वो होता है जो धीरे धीरे अपनी Speed को बढ़ाता चला जाता है. बहुत तेज दौड़ने वाला कुछ पल के लिए तो सबसे आगे दिखाई देता है लेकिन फिर धीरे धीरे जब वो थकना शुरू हो जाता है उस वक्त ये दूसरा खिलाड़ी अपनी Speed को बढ़ाना शुरू करता है और देखते ही देखते बाकि सब से आगे निकल कर रेस जीत लेता है.
सारा खेल शुरुयात का है. आप किसी भी काम की शुरुयात किस तरह से करते हैं ये तय करता है की आपको उस काम में कितनी जल्दी और कितनी बड़ी Success मिलेगी. जिंदगी की Race में जीतने के लिए ये जरूरी नहीं की आप तेज तरार हों बल्कि जरूरी ये है की आपको पता होना चाहिए की कब आपको अपनी स्पीड कम करनी है और कब स्पीड को बढ़ाना है.
No comments:
Post a Comment