Hindi moral story अपनी फूटी किस्मत पर रोना बंद करो
hindi moral story of a farmer
दूर किसी गाँव में एक किसान रहता था. बारिश का समय था और सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरा हुआ था. सड़क कच्ची थी और बारिश की वजह से फिसलन हो रही थी. किसान अपनी बैलगाड़ी लेकर शहर की तरफ़ चला जा रहा था. दिमाग में उसके ख्याल आ रहे थे की शहर जाकर कुछ पैसा कमाऊंगा गाँव में तो चारो तरफ़ पानी भरा है कोई कमाई नहीं हो रही. बड़ी सावधानी से वो सड़क पर चला जा रहा था की अचानक उसकी बैलगाड़ी का पहिया फिसला और गड्ढे में जा फसा.
No comments:
Post a Comment