कड़ी मेहनत के बाद भी सफ़लता क्यूँ नहीं मिलती ?
आप अगर ये देख रहे हैं तो ये तो पक्का है की आप भी इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं की आखिर क्या कारन है की कड़ी मेहनत के बाद भी सफ़लता नहीं मिलती ?
आज मैं आपको एक कहानी सुनाता हूँ इसे सुनने के बाद आपके मन में किसी तरह की कोई confusion नहीं रहेगी. बस आप विडियो को पूरा देखिएगा और लास्ट में जो सवाल आपसे पूछा जायेगा उसका आंसर जरुर दीजियेगा .
एक बार एक किसान को अपनी बैलगाड़ी लेकर शहर जाना था की अचानक उसका बैल बहुत बीमार हो जाता है, किसान का बैलगाड़ी लेकर शहर जाना बहुत जरूरी था, तो वो क्या करता है की अपने कुत्ते को बैलगाड़ी में बांध देता है और चल चल कह कर जोर जोर से चिल्लाने लगता है . आस पास के लोग देखते हैं और उस किसान के पास आकर कहते हैं की अरे पागल हो गये हो क्या ? ये छोटा सा कुत्ता इतनी बड़ी बैलगाड़ी कैसे खींच सकता है. तो किसान बोलता है की मुझे किसी ने कहा था की कड़ी मेहनत से आप कुछ भी कर सकते हैं !!
No comments:
Post a Comment